Lucknow Rain Video: लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों तालाब की तरह दिखने लगे. यहां ताज़ होटल पुल के नीचे से लेकर सिरोज कैफे तक हुड़दंग ने जलभराभ में खूब हुड़दंग काटा. हुड़दंगियों ने आते जाते लोग और वाहनों पर गंदा पानी उछालते हुए खूब बदतमीजी की. हालांकि ताज होटल पुल के ऊपर ही Adcp east का ऑफिस है लेकिन हुड़दंगियों को रोकने के लिए वहां कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया.