उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में IGL की पाइप लाइन फटने से दुर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड की है. दरअसल यहां भोपा रोड पर देर रात गैस पाइप लाइन पर काम चल रहा था. इस दौरान प्रेशर के साथ कोई पाइप लाइन फटी और उसी रोड पर गुजर रहा एक बाइक सवार कोई ठोस वस्तु जा लगी, जिसके बाद संतुलन खोते हुए वह बाइक सवार दूर जाकर गिर गया. यह हादसा कैसे हुआ शायद इस बारे में किसी को पता भी नहीं चलता मगर मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगा था. जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई.