76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. अपने 81 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने देश के सामने पांच संकल्प रखे. इस दौरान नारी शक्ति के सम्मान और नारी शक्ति के गौरव की बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि मेरे भीतर एक दर्द है और आज मैं उसको बयान करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि किसी ना किसी कारण हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आ गई है कि हमारी बोलचाल, हमारे शब्दों में, हम नारी का अपमान करते हैं. क्या आप स्वभाव, संस्कार, और रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं? उन्होंने कहा कि नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है और मैं यह सामर्थ्य देख रहा हूं.