अक्सर देखा जाता है कि जो लोग गुटखा या तंबाकू आदि खाते हैं उन्हें जहां-तहां थूकने की आदत होती है. लोगों की इस समस्या से भारतीय रेल भी परेशान है. लोग कहीं प्लेटफॉर्म पर थूकते हैं, तक कहीं सीढ़ियों आदि पर. और लोगों की इस आदत की वजह से हर साल रेलवे को लाखों रुपये साफ-सफाई पर खर्च करने पड़ते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे रेलवे की नई योजना ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.