Air Conditioner Tips: देशभर में भीषण गर्मी के बीच एसी ब्लास्ट की घटनाएं भी बढ़ी हैं. बीते कुछ दिनों में अलग-अलग शहरों से कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई बार तो इससे जान-माल को भी बड़ा नुकसान हुआ है. इन सबके बीच ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या भीषण गर्मी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं? इन घटनाओं के पीछे की वजह क्या है? एसी का इस्तेमाल करते समय किन बातों को ध्यान में रखें?