इस साल कजरी तीज 14 अगस्त को है. कजरी तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास होती है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. करवाचौथ की तरह शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं. इसके अलावा अविवाहित लड़कियां भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती हैं. इस दिन तीज माता यानी देवी पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कजरी तीज के दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं. साथ ही भक्तों को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 13 अगस्त को रात 12 बजकर 53 मिनट से होगी, जो कि अगले दिन 14 अगस्त को रात 10 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, कजरी तीज व्रत 14 अगस्त को रखा जाएगा. कजरी तीज की पूजा के लिए सभी सामग्रियों का होना अति आवश्यक होता है.आइए जानते हैं कजरी तीज पूजा की थाली कैसे सजाएं और किन सामग्रियों को शामिल करना चाहिए...