Kanpur Nagar Nigam Chunav 2023: कानपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 102 बेगमपुरवा वार्ड से सपा प्रत्याशी अकील शानू को जैसे ही मालूम चला कि वो जीत गए हैं तो खुशी से सड़क पर रोते हुए दिखाई दिए. अकील शानू ने वहीं सड़क पर नमाज पड़ी और खुदा का शुक्रिया अदा किया.