Kanpur Dance Show Viral Video: कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में पनकी नहर के पास छठ महोत्सव पर आयोजकों ने बार बालाओं का डांस कराया. डांस के दौरान एक शख्स नोट लुटाने लगा तो इसको लेकर मारपीट हो गई और हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद आयोजकों को डांस बंद कर आना पड़ा. जानकारी के मुताबिक आयोजकों ने बगैर पुलिस की मौजूदगी और अनुमति के यह डांस आयोजित किया था. अशलील डांस के दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.