Meerut Kanwariya Viral Video: मुजफ्फरनगर और रुड़की के बाद अब मेरठ में कांवड़ियों के उग्र रूप का वीडियो सामने आया है. यहां कांवड़ियों का एक दल एक कार और उसके सवारों पर डंडे लेकर टूट पड़ा. कार में सवार तीन लोग तो भाग निकले लेकिन एक को कांवड़ियों ने पकड़कर बुरी तरह पीट डाला. जानकारी के मुताबिक कार गलत दिशा से आ रही थी और उसकी टक्कर से एक कांवड़ खंडित हो गई थी, जिसके बाद कांवड़ियों का ये उग्र रूप सामने आया.