Kathawachak Pradeep Mishra: राधारानी पर विवादित बयान देने वाला सिहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज मथुरा के बरसाना पहुंचे और राधारानी के मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी. बता दें कि राधारानी पर प्रदीप मिश्रा के विवादित बयान से साधु-संत बहुत गुस्सा हुए थे, उन्होंने पंचायत कर मांग की थी कि प्रदीप मिश्रा बरसाना आकर नाक रगड़कर राधारानी से माफी मांगे. क्या है यह पूरा मामला देखिये ये रिपोर्ट.