Kochi Lulu Mall Viral Video: कोच्चि मशहूर लूलू मॉल के Ladies Toilet में कैमरा लगाने के आरोप में पुलिस ने केरल के Techi को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अभिमन्यु नाम का शख्स कोच्चि के लुलु मॉल में बाथरूम के अंदर उसकी फोन रिकॉर्डिंग के साथ पाया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि उसने टॉयलेट में एक वीडियो रिकॉर्डर चालू करके एक कैमरा छिपा रखा था.