उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले (Lalitpur District) में फोन पर मैसेज करने को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई जिसको लेकर एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने एक अकेले युवक को लात-घूसों और बेल्टों से जमकर मारा पीटा. युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो पास में ही दुकान के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत सुभाष पुरा मोहल्ले की है. पीड़ित युवक द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.