Lion on Busy Road Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लेकिन जब जंगल का राजा शेर शहर में आ जाता है तो शहर वालों की हालत खराब हो जाती है. पूरी शहर चूहा बनकर अपने घरों और दुकानों में दुबक जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची में. यहीं एक शेर सड़कों पर बड़े आराम से चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि ये शेर कहां से आया और कैसे आया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली. बता दें कि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.