Mahoba news: महोबा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 48 साल के एक ग्रामीण को सांप ने काट लिया. अजीबोगरीब बात यह है कि सांप के काटने के बाद ग्रामीण ने सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर जिला अस्पताल ले गया और डॉक्टर के टेबल पर रख दिया. फिलहाल डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज कर हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया.टेबल पर बोतल में बंद सांप रखने के बाद उसने कहा कि इस सांप ने काटा लिया है.फिलहाल डॉक्टर ने कहा कि मरीज की हालत नाजुक है और इलाज के लिए झांसी मेडिकल के लिए रिफर किया.