Mallikarjun Kharge: कर्नाटक के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुन लिया गया. सीधे मुकाबले में मल्लिकार्जुन खड़गे को 90 फीसदी वोट मिले. जबकि शशि थरूर को केवल 10% ही वोट मिले. और इस तरह से 24 सालों के बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का एक अध्यक्ष मिला. खड़गे को गांधी परिवार के काफी करीबियों में शामिल किया जाता है, वो गांधी परिवार के भरोसेमंद भी माने जाते है. 53 सालों की राजनीति के दंगल में खड़गे ने कब कब और कौन-कौन से दांव लगाएं चली जानते हैं....