Mercedes In Fire: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार में आग लगा रहा है. आग लगाने का कारण कार मालिक से बदला लेना था. बताया जा रहा है कि कार के मालिक ने अपने घर में आग लगाने वाले व्यक्ति से टाइल्स लगवाने का काम कराया था, युवक के मुताबिक मालिक ने काम कराने के बाद उसे उसके पूरे पैसे नहीं दिए. इस बात से नाराज युवक ने मकान मालिक से बदला लेने का प्लान बनाया और मौका देखकर घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दिया. आग लगाने की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने कार मालिक के तहरीर के आधार पर आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुछताछ कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया.