Agra Video/मनीष गुप्ता: उत्तर प्रदेश के आगरा में वंदे भारत एक्सप्रेस में हादसा होने से बाल बाल बच गया. जहां आगरा कैंट स्टेशन से वंदे भारत उदयपुर के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन रवाना हुई एक व्यक्ति अपना सामान लेकर उसके पीछे दौड़ने लगा. दौड़ते दौड़ते युवक ने ट्रेन को पकड़ लिया. लेकिन चढ़ने के चलते वह गिरा गया. इस दौरान युवक घसीटा भी. यह दृश्य देखकर तुरंत क्रयू स्टाफ ने ब्रेक लगा दी और गाड़ी रुक गई. तब जाकर युवक की जान बची नहीं तो आगरा कैंट से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर ही हादसा हो जाता.