Man Stucked In Swamp: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि एक बुजुर्ग स्टील के घड़े के साथ नदी किनारे दलदल में फंसा हुआ है और मौजूद पुलिस बल और ग्रामीण एक डंडे के सहारे उसको निकालने का प्रयास कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो जिले में मौदहा विकासखंड के छानी गऊ घट का है.