September Rashifal: मासिक राशिफल में मेष राशि वाले बदलाव की अग्रसर दिखते हैं. उन्हें ट्रैवलिंग से लाइफ में मिलेगा फायदा. वृषभ राशि वाले मंजिल के एकदम करीब हैं, लेकिन उतावलापना दिखाना ठीक नहीं .मिथुन राशि वाले बहुत खुश रहेंगे इस दौरान.वित्तीय स्थिति भी आपकी बहुत अच्छी रहेगी. कर्क राशि वाले बुरी संगत से बचकर रहें. शादी की बाद चल रही है तो बात बनेगी.