September Rashifal 2023: धनु राशि वालों की बात करें तो आपके किसी से मतभेद हैं तो लोग मान जाएंगे. मकर राशि वाले लोगों की मदद करने में दस कदम आगे रहेंगे. निवेश में अच्छा रिटर्न मिलेगा इसी माह. कुंभ राशि वालों को अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा. नौकरी में भी आय बढ़ सकती है, बिजनेस में प्राफिट होगा.मीन के जातकों के बड़ा जैकपॉट हाथ लग सकता है.