Mathura: जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में मंगला आरती हुई। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर लड़कियों, महिलाएं सहित अधिकांश लोगों ने व्रत रखा और भगवान कृष्ण का पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में दिनभर झांकियों की सजावट का कार्य चलता रहा।