VIDEO: रामदेव का 'हस्ति योग', आखिर कामयाब हो ही गए बाबा
बुधवार को बाबा रामदेव एक बार फिर मथुरा के रमणरेती आश्रम पहुंच कर हाथी पर सवार हुए. उन्होंने फिर एक बार हाथी पर बैठ कर योग किया. हाथी भी बिना उन्हें परेशान किए घुमाता रहा. इस बार बाबा रामदेव गज पर योग करने में कामयाब हो ही गए.
Nov 26, 2020, 02:18 PM IST