Video: गोंडा में बारिश के चलते महाराजा देवीबख्श सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में हुए जलभराव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भर्ती मरीज को जांच कराने के लिए स्ट्रेचर की जगह पर तीमारदार की गोद में जाना पड़ रहा है. शनिवार को मां को गोद में उठाए एक तीमारदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी 50 वर्षीय मां को गोद में उठाकर जा रहा था, जिसे स्ट्रेचर न मिलने का दावा किया जा रहा है. कई मरीज भी पानी में होकर गुजरते नजर आए. इस मामले पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. वीडियो देखें