Loot CCTV Video Viral: भलाई का जमाना ही नहीं रहा है. घर में किसी अकेली महिला को पाकर लुटेरे भूखा-प्यासा होने के बहाने उनसे पानी मांगते हैं और फिर जबरन घर में घुसकर लूट को अंजाम देते हैं. इस बीच पास में ही उनके साथी इंतजार करते रहते है ताकि जैसे ही उनका साथी घर में घुसने में कामयाब हो वो भी उसके पीछे-पीछे घर में घुसकर लूट को अंजाम दे सके. देखिए ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.