Mathura Viral Video: सोमवार को गांधी जयंती पर उमड़ी भीड़ के बीच सबसे ज्यादा दिक्कत स्थानीय लोगों को उठानी पड़ी। शहर में एंट्री को लेकर स्थानीय निवासी बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों से जूझते नजर आए। कैलाश नगर बैरियर पर तो महिला और पुलिस कर्मी का विवाद हो गया और मारपीट तक हो गई। बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी ने महिला को लात मारी तो महिला बेकाबू हो गई और उसने पुलिस कर्मी पर चप्पलों से बरसात कर दी।