Moradabad Police save child life: मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस दो जवान एक 7 वर्षिय बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर आए. बताया जा रहा है बच्चा खेलते-खेलते गहरे नाले में गिर गया था. इसके बाद जवानों ने जान पर खेलकर उसे बचाया और तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. फिलहाल, बच्चे की तबीयत में काफी सुधार बताया जा रहा है. यूपी पुलिस के इन जवानों की बहादुरी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग यूपी पुलिस के जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.