Mukhtar Ansari Funeral Procession: मुख्तार अंसारी के जनाजे में भारी भीड़ शामिल हुई. इस पर जब गाजीपुर डीएम ने आर्यका अखौरी कब्रिस्तान जाने की जबरदस्ती करने वालों पर कार्रवाई की बात कही तो मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी डीएम से ही भिड़ गए. उन्होंने कहा कि, "धार्मिक प्रायुजन में किसी इजाज़त की ज़रूरत नहीं, जो कार्रवाई करनी है करो."