National Parents Day 2022: Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007. हिंदी में कहें तो माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007. ये भारत सरकार का एक अधिनिय है, जो वृद्ध व्यक्तियों एवं माता-पिता के भरण-पोषण और उनके देखरेख की एक प्रभावी व्यवस्था करती है। आसान भाषा में बताएं तो बुजुर्गों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी, मेडिकल सिक्योरिटी, मेंटेनेंस यानी कि जिंदगी जीने के लिए जरुरी खर्च और प्रोटेक्शन देने के लिए सीनियर सिटीजन एक्ट, 2007 लागू किया गया. मतलब ये एक ऐसा कानून है जिसके तहत मां बाप अपने बेटे पर ऐसी स्थिती नें कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं जब उनके बच्चें उनकी देख रेख ना करे या फिर उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन न करें. अब आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर ये सीनियर सिटीजन एक्ट क्या है, इसमें कौन-कौन से लोग आते हैं और इसका इस्तेमाल कब और कैसे किया जा सकता है और सबसे बड़ी बात ये कि इस एक्ट को क्यों बुजुर्गों का हथियार कहा जाता है. आपके इन्हीं सवालों का जवाब जानक्वेरी के आज के इस अंक में आपको मिलेगा..