Nitin Desai Death Case: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के मामले में फाइनेंस कंपनी Edilweiss पर FIR दर्ज की गई है. नितिन देसाई ने 2016 में कंपनी से 150 करोड़ रुपये का लोन लिया था. फिर 2018 में भी देसाई ने 35 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसके बदले ND स्टूडियो की जमीन गिरवी रखी गई थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं नितिन देसाई ने फाइनेंस कंपनी के दबाव में आकर तो आत्महत्या नहीं की.