Noida Stunt Video: युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया की ऐसी लत लगी है कि जहां देखो वो वीडियो रील बनाते देखे जा सकते हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 52 अंडरपास का है. यहां रईसजादों ने अंडरपास में ट्रैफिक रोककर अपनी महंगी गाड़ियों पर चढ़कर रील बनाई. अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन पर क्या एक्शन लेती है.