कुछ दिनों पहले नोएडा से एक ई-रिक्शा चालक को महिला द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ. वहीं आगरा में भी एक ऐसी घटना सामने आई और इसके बाद नोएडा के सेक्टर 126 में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सोसाइटी गार्ड को गाली देती और उसे बुरी तरह से कॉलर पकड़कर घसीटा नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के गार्ड ने गेट खोलने में देरी कर दी थी, जिसके बाद महिला का गुस्सा गार्ड पर फूट पड़ा और वह गार्ड को बुरी तरह गालियां देने लगी और उसे कॉलर पकड़कर घसीटा. यह घटना नोएडा सेक्टर 126 की ग्रीन विश सोसाइटी की बताई जा रही है.