Unique Devotee of Maa Durga: पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम है. जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल बनाए गए हैं और भक्त अपने-अपने तरीकों से मां की भक्ति कर रहे हैं. लेकिन पटना में एक ऐसे भक्त हैं जो 26 साल से अपने सीने पर हर साल 21 कलश रखकर निर्जला व्रत रखते हैं. 64 साल के ये बुजुर्ग बाबा नागेश्वर के नाम से जाने जाते हैं.