यूपी के फतेहपुर जिले से एक खबर सामने आई है. यहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह शातिर चोर पहले बाइक से रेकी करता था और मौका देखकर भैंस चोरी की घटना को अंजाम देता था. चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. वहीं एसपी ने बताया एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक चोर की पिटाई की जा रही है. एसओ को मौके पर भेजा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.