PM Modi Mother Dies At 100: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया. वो 100 साल की थी. खबर मिलते ही पीए मोदी अहमदाबाद पहुंचे. इस वीडियो में आपको दिखाते हैं देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद मां हीराबेन पीएम मोदी का कितना ख्याल रखती थीं. पीएम मोदी भी जबकभी अहमदाबाद जाते तो मां से जरूर मिलते थे और दोनों घंटों बातें किया करते थे.