Presidential Election 2022: भारत के 14 वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. 25 जुलाई को देश को 15वां राष्ट्रपति भी मिल जाएगा. राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद के रिटायरमेंट की तैयारियां भी जोरो शोरो में चल रही हैं. उनकी जगह लेने कि रेस में द्रौपदी मूर्मू और यशवंत सिंहा जैसे कई उम्मीदवार मौजूद हैं. खैर आज हमारी चर्चा का विषय ये नहीं है कि अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा बल्कि चर्चा इस बात की है कि कार्यकाल खत्म होने के बाद राम नाथ कोविंद क्या करेंगे. उनका नया ठिकाना क्या होगा.. उन्हें क्या सुविधाएं मिलेंगी...क्या नहीं... जान क्वेरी के आज के इस अंक में चर्चा इसी बात पर होगी..