Pratapgarh Loksabha Election: राजघराने के इर्द-गिर्द घूमने वाली प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के मतदाता और उम्मीदवार इतिहास के मुकाबले अब काफी बदल चुके हैं. पिछले दो बार से यहां एनडीए गठबंधन पर वोटर्स का विश्वास जारी है लेकिन इतिहास में यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. अब देखना होगा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में यहां की जनता इस बार किस पर भरोसा जताती है. क्या पीडीए का सिक्का चल पाएगा या एनडीए का विश्वास जीत जाएगा. देखिये प्रतापगढ़ के वोटर बाबू.