Python Swallow Alligator: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बर्मी अजगर के पेट से पांच फुट बड़े मगरमच्छ को निकाला गया. इसका वीडियो रोजी के मूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रोजी ने मूर ने इंस्टाग्राम पर अपने कैप्शन में लिखा, 'बर्मीज अजगर (Python Molurus Bivittatus) दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक है, जिसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है. शव परीक्षण और साइंटिस्ट नमूने के बाद इस अजगर को इच्छामृत्यु दी गई, और फिर इसे एक शोध प्रयोगशाला में बदल दिया गया.'