Rahu Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और छाया ग्रह माना गया है. इसलिए राहु का राशि या नक्षत्र परिवर्तन अशुभ होता है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह शुभ भी होता है. ज्योतिषियों के अनुसार पिछले साल राहु ने जब मीन राशि में वक्री अवस्था में गोचर किया था उनका अंश बल 0 डिग्री यानी निष्क्रिय था. लेकिन अब राहु का अंश बल 12 डिग्री और और 23 मई तक 18 डिग्री हो जाएगा. ऐसे में राहु महाबली होकर युवावस्था में प्रवेश कर जाएंगे और इसका कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानते ऐसी कौन सी राशियां हैं जिन्हें राहु 23 मई से लाभ पहुंचाने वाले हैं.