Ram Navami 2024: 17 अप्रैल यानी बुधवार को देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी. जिसको लेकर अयोध्या के राम मंदिर में भव्य तैयारी की गई है. प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राम मंदिर में इस साल पहली बार 'रामनवमी' मनाई जाएगी. जिसको लेकर जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ को फूलों से सजाया गया है. इसी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर और परिसर को लाइटों और फूलों से सजाया गया है. वहीं भक्तों का जमावड़ा अभी से शुरू हो गया है. आप भी राम मंदिर के भव्य-दिव्य दर्शन कीजिए.