राम मंदिर ट्रस्ट की दूसरी बैठक अयोध्या में शुक्रवार शाम को संपन्न हुई. सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों के अलावा एक्सपर्ट भी मौजूद रहे. मंदिर की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक केके शर्मा मौजूद रहे. राम मंदिर का मॉडल बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के दोनों बेटे निखिल और आशीष सोमपुरा भी बैठक में मौजूद रहे. राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. सुनें...