Kedarnath Rescue Operation Video: उत्तराखंड में भी कुदरत ने रौद्र रूप दिखाया. भारी बारिश से केदारघाटी में तबाही मची है. केदार घाटी में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यहां सेना ने रिवर क्रॉस ब्रिज तैयार कर लिया है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड आने जाने के लिए ब्रिज तैयार किया गया है. जिसकी पहली तस्वीर जी मीडिया पर देखिए.