पहले लोग मुर्गे की बांग सुनकर ही सुबह-सुबह उठते थे. अब बदलते समय के साथ लोग अब घड़ी में अलार्म लगाकर उठते हैं. वहीं, कुछ जगहों पर अब भी लोग मुर्गे की बांग सुनकर ही उठते हैं. आप सोच रहे होंगे आज हम इस बारे में क्यों बता रहे हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा बांग दे रहा है. आज तक आपने मुर्गे के कई अंदाज देखे होंगे, लेकिन इस मुर्गे की आवाज सुनकर लोग दंग रह गए. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह मुर्गा अजीबो गरीब आवाज में बांग दे रहा है. इसके अलावा मुर्गा एक बार में इतनी लंबी बांग लगाता है कि वो बुरी थक जाता है और वहीं जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ता है. मुर्गे का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स वीडियो पर जमकर मजे भी ले रहे हैं. लोग कह रहे कि मुर्गे ने ज्यादा मेहनत कर ली इसलिए थक गया. आप भी देखें यह वायरल वीडियो...