संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नशे में टुन्न व्यक्ति की एक महिला पिटाई करती दिख रही है. यह व्यक्ति इस महिला का जेठ बताया जा रहा है और नशे में बुरी तरीके से चूर है. जेठ की इस लत से परेशान महिला ने अपने पति के साथ मिल कर जेठ की खब पिटाई की. बताया जा रहा है कि यह शराबी जेठ पीने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हिंसक व्यवहार करने लगता है, जिस वजह से महिला बहुत परेशान थी. पिटाई के बाद जेठ गांव छोड़ कर भाग गया. देखें कैसे की महिला ने जेठ की पिटाई...