Deoria Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया कांड में 6 लोगों की हत्याओं के मामले में सियासत तेज होती दिख रही है. सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव को उस वक्त मायूसी हाथ लगी जब नरसंहार में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. देवेश दुबे ने कहा कि उन्हीं की सरकार में मेरे परिवार के साथ अन्याय हुआ है. उनसे मिलकर अब कोई फायदा नहीं है. इस पर सपा मुखिया ने योगी सरकार का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला और कहा कि कुछ नेता उन्हें मुझसे मिलने से रोक रहे हैं.