9 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1828 – महान रूसी उपन्यासकार लियो टॉल्सटॉय का जन्म हुआ था. 1850 – आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का जन्म हुआ था. 1894 – भारत में भोपाल रियासत के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह ख़ान का जन्म हुआ. 1905 – भारतीय दार्शनिक हुसैन शा का जन्म हुआ था. 1907 – भारतीय सिनेमा इतिहास के अग्रणी निर्माता-निर्देशक महबूब ख़ान का जन्म हुआ. 1920 – अलीगढ़ के एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज का नाम अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय हुआ. 1949– भारत की संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया. 1967 – भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म हुआ था. 1981 – प्रसिद्ध पत्रकार तथा हिन्द समाचार समूह के संस्थापक लाला जगत नारायन का निधन हुआ था. 1982 – कश्मीर के नेता शेख अब्दुल्ला का निधन हुआ था.