Sitarganj Accident: उत्तर प्रदेश के सितारगंज में बाल दिवस के दिन एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई. सितारगंज के खटीमा में बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही स्कूल बस पलट गई जिससे एक छात्रा और टीचर की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए. स्कूल बस में 51 छात्र-छात्राएं और 7 स्कूल के स्टाफ थे. दुर्घटना में घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.