झांसी में टोल प्लाजा के पहले अन्ना जानवरों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी सवार दो सिपाही घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.