Sultanpur Police Man Viral Letter: यह तो हम सभी ने सुना होगा कि ज्यादा खाना खाने से सुस्ती आती है. लेकिन क्या कोई सोते हुए पकड़े जाने पर ऐसा औपचारिक लिखित सफाई में कह सकता है..... शायद नहीं. लेकिन ऐसा हुआ है सुल्तानपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में. यहां सोते हुए पकड़े गए हेड कांस्टेबल से जब इस पर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया तो उसने इसके पीछे जो तर्क दिया, उसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट रही है. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपनी लिखित सफाई में क्या कहा, इस लेटर को आप को पढ़कर सुनाते हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.