भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में अष्टमी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Sri Krishana Janmashtmi) मनाई जाएगी और इसके ठीक 1 दिन पहले 17 अगस्त 2022 को सूर्य राशि परिवर्तन ( Sun Transit 2022) करके सिंह राशि (Leo Zodiac Sign ) में प्रवेश करेंगे. फिलहाल सूर्य कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign)में है. सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश चार राशि वालों को पद, पैसा और प्रतिष्ठा तीनों देगा. आइए जानते हैं सूर्य गोचर से अपार लाभ पाने वाली भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. मेष राशि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा. उन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए काम बनेंगे. धन लाभ होगा. लव लाइफ, मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. सेहत भी अच्छी रहेगी. कर्क राशि सूर्य अभी कर्क राशि में ही है. 17 अगस्त को राशि परिवर्तन करके यह कर्क राशि से निकल जाएंगे. सूर्य का कर्क राशि से निकलना इस राशि के जातकों के लिए लाभ पहुंचाएगा. उन्हें करियर में बड़ी तरक्की मिलेगी. ट्रांसफर, प्रमोशन,नई जॉब मिलने के योग हैं. यह बदलाव भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा. व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. सिंह राशि सूर्य सिंह राशि में ही प्रवेश करेंगे और यह बदलाव सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा. इन जातको को सम्मान मिलेगा. कोई समस्या हल हो सकेगी. पदोन्नति मिल सकती है. अगर कोई मामला कोर्ट में चल रहा है तो उसका समाधान होगा. करियर से संबंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है. तुला राशि तुला राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. इन्हें धन लाभ होगा. करियर में लाभ होगा. खासतौर पर व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा. इनका व्यापार खूब चलेगा, और बड़ा ऑर्डर मिलने, मुनाफा बढ़ने के भी योग हैं. सेहत अच्छी रहेगी.