Teachers day special video: पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय मौर्य के गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां परिसर में शिक्षकों के प्रयास से लगाए गए पौधों से विद्यालय पूरी तरह से प्राकृतिक रुप में दिखायी देता है। यहां का भवन B.A.L.A. concept( Building as Learning Aid) पर तैयार किया गया है। जिसके तहत भवन की दीवारें भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। शिक्षकों ने भी अपने वेतन से सहयोग कर इस विद्यालय को भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण कर दिया है। इस विद्यालय को सुन्दर तथा शैक्षणिक माहौल देने के लिए सीआरपीएफ में सहायक कमान्डेंट पद पर तैनात राजेश मौर्य, वायु सेना में सेवा दे रहे भूपेन्द्र सिंह तथा सेवानिवृत्त सैनिक जितेन्द्र सिंह, कॉलेज संचालक राजन राय, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी सहित क्षेत्रीय जनों ने प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, बच्चों के क्लास रुम के लिए पंखे आदि देकर इसे संसाधनों लैस किया है। यहां अक्सर ग्रामीण तथा आस पास के लोग सेल्फी लेने आते हैं। ट्रेन के लुक पर बने कक्षा कक्ष, फूल, पौधों तथा मछलियों के लिए बने पाउन्ड के साथ अक्सर ग्रामीण सेल्फी लेते नजर आते हैं यहां शिक्षक ताहिर अहमद, प्रेमचन्द्र सिंह, मारुत नंदन, सूरज यादव तथा निर्मला कुशवाहा शिक्षक के तौर पर सेवा दे रहे हैं।